स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद महोत्सव की भव्य गूंज, बाल दिवस पर चारों हाउस ने दिखाया अदम्य जज्बा—दौड़, फुटबॉल, खो-खो और रिले के रोमांच से दिन भर मैदान रहा जोश से सराबोर।
15 नवंबर, 2025
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस पर आयोजित वार्षिक खेलकूद महोत्सव इस बार अपने शानदार आयोजन, अनुशासित प्रस्तुतियों और दमदार खेल कौशल के चलते इतिहास रच गया, जहां चारों हाउस—न्यूटन, टेस्ला, आइंस्टीन और डार्विन—के विद्यार्थियों ने मैदान में ऐसा जोश भरा कि पूरा परिसर देशभक्ति, ऊर्जा और तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। हाउस-वार आकर्षक मार्च-पास्ट ने शुरुआत से ही कार्यक्रम को भव्यता से भर दिया, जिसके उपरांत पंडित जवाहरलाल नेहरू को पुष्पांजलि और राष्ट्रगान के साथ देश की मिट्टी और मूल्यों के प्रति सम्मान प्रकट किया गया। स्कूल प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने खेलकूद महोत्सव का उद्घाटन किया, वहीं स्पोर्ट्स कप्तान द्वारा प्रज्ज्वलित टॉर्च जिगर को संपूर्ण मैदान में दौड़ाते हुए एकजुटता, साहस और खेल भावना का अमर संदेश दिया गया। पूरे दिन 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, हर्डल रेस, रिले रेस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो-खो और टग ऑफ वॉर जैसी रोमांच से भरी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने अपनी फुर्ती, रणनीति, गति और टीमवर्क का अद्भुत प्रदर्शन किया—जिसमें 7–8 वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जगदीश (डार्विन) विजेता बने, जबकि 200 मीटर में सुखमन (आइंस्टीन) ने गोल्ड पर कब्जा जमाया और खो-खो में न्यूटन हाउस ने मैदान मार लिया। महोत्सव के दौरान बच्चों का उत्साह लगातार बढ़ता रहा और दर्शक दीर्घा से उठती तालियाँ हर खिलाड़ी को नया हौसला देती रहीं। समापन समारोह में प्राचार्या कमलजीत कौर ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खेल व्यक्तित्व निर्माण, अनुशासन, धैर्य और नेतृत्व क्षमता का सर्वोत्तम माध्यम हैं; उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई और सभी प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया।