मुख्यमंत्री धामी ने 1967.97 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास कर बरसाई सौगातें, 7 नई घोषणाओं से क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार; गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर प्रदेश की खुशहाली की कामना, ऑफ-रोड साइकिलिंग रैली को दिखाया हरी झंडी।
15 नवंबर, 2025
Edit
नानकमत्ता :(चरनसिंह सरारी) भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर नानकमत्ता में आयोजित भव्य जनजातीय गौरव दिवस समारोह आज ऐतिहासिक बन गया जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कुल 1967.97 लाख की दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं—महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय नानकमत्ता के शिलान्यास तथा 1 करोड़ की लागत से निर्मित नगर निकाय भवन के लोकार्पण—की सौगात क्षेत्रवासियों को दी। जनसागर की उपस्थिति के बीच मुख्यमंत्री ने विकास की नई दिशा तय करते हुए साधूनगर में कैलाश नदी पर पुल निर्माण, राय सिख भवन हेतु अनुदान, नानकमत्ता बांध को मेगा पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने, सनातन धर्म उत्थान समिति भवन व मंदिर निर्माण को सहायता, ज्ञानपुर–बरकीडण्डी–औदली–डोहरी–एस्था बी–देवीपुरा–गिधौर परसैनि–बैलपड़ाव मार्ग के डामरीकरण, पर्वतीय उत्थान समिति के अतिरिक्त कक्ष निर्माण तथा खटीमा के नए बस स्टैंड को ‘महाराणा प्रताप’ नाम दिए जाने जैसी 7 बड़ी घोषणाएं कर क्षेत्र के भविष्य को मजबूती दी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा स्वतंत्रता, स्वाभिमान और जनजातीय अस्मिता के सदाबहार प्रतीक हैं, जिन्होंने अल्पायु में ही समूचे जनजाति समाज को नई चेतना और दिशा दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस घोषित करने, देशभर में आदिवासी संग्रहालयों के निर्माण, एकलव्य मॉडल स्कूल, जनजाति उन्नत ग्राम अभियान, वन-धन योजना, कृषि-पशुपालन आधारित योजनाओं तथा आदिवासी बजट में तीन गुना वृद्धि जैसे कदमों को जनजाति सशक्तिकरण का ऐतिहासिक आधार बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में 128 जनजाति गांवों का चयन कर बुनियादी सुविधाओं और आजीविका उन्नयन पर तेज़ी से कार्य किया जा रहा है; राज्य में संचालित 4 आवासीय एकलव्य विद्यालयों, बजपुर व खटीमा में बन रहे नए स्कूलों, छात्रवृत्ति, आईटीआई प्रशिक्षण, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग, 50 हजार की विवाह सहायता, जनजाति शोध संस्थान, जनजाति महोत्सव और खेल महोत्सव जैसी योजनाएं जनजाति समाज के सर्वांगीण विकास की सशक्त कड़ी हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा में मत्था टेककर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की और ऑफ-रोड साइकिलिंग एडवेंचर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह राणा, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल सहित जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और विशाल जनसमूह ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस की शुभकामनाएँ दीं और मुख्यमंत्री का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।