-->

search ad

डीएवी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में करियर गुरु डॉ. धीरज पाराशरी ने जगाई नई सोच, बिजनेस स्टडीज और लक्ष्य निर्धारण पर छात्रों को दिया सफलता का मंत्र।

डीएवी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में करियर गुरु डॉ. धीरज पाराशरी ने जगाई नई सोच, बिजनेस स्टडीज और लक्ष्य निर्धारण पर छात्रों को दिया सफलता का मंत्र।

रुद्रपुर/उधमसिंहनगर:(चरनसिंह सरारी) डीएवी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में 4 नवंबर को आयोजित करियर काउंसलिंग एवं बिजनेस स्टडीज कार्यशाला में ड्रीम ब्रिज करियर काउंसलर के डायरेक्टर व सुप्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ. धीरज पाराशरी ने विद्यार्थियों को करियर निर्माण, लक्ष्य निर्धारण, समय प्रबंधन और भविष्य की चुनौतियों से निपटने के लिए प्रेरणादायक मार्गदर्शन प्रदान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता एवं डॉ. पाराशरी ने संयुक्त रूप से किया। डॉ. पाराशरी ने कहा कि आज के समय में शिक्षा के क्षेत्र में अनेकों विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन सही विकल्प का चुनाव ही सफलता की पहली सीढ़ी है। इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को अपनी रुचि, क्षमता और लक्ष्य के अनुसार उचित कोर्स का चयन कर जीवन की दिशा तय करनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को समझाया कि बिना योजना के पढ़ाई करना समय की बर्बादी है, जबकि नियमित अध्ययन और समय प्रबंधन विद्यार्थियों को तनावमुक्त रखकर बेहतर परिणाम दिलाता है। परीक्षा के समय रातभर जागना, तनाव में रहना व जल्दबाजी में पढ़ाई करना याददाश्त को कमजोर करता है और इसका असर परिणामों पर पड़ता है। बिजनेस स्टडीज कार्यशाला में उन्होंने कॉमर्स के विद्यार्थियों को सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हो रहे बदलाव, केस स्टडीज के बढ़ते महत्व और उन्हें हल करने की प्रभावी तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कॉन्सेप्ट क्लियर होना, प्रैक्टिकल उदाहरण समझना और समयबद्ध अभ्यास करना अत्यंत आवश्यक है। कार्यशाला के अंत में डॉ. पाराशरी ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए उन्हें निरंतर मेहनत, समर्पण और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता ने कहा कि स्कूल द्वारा ऐसे सार्थक आयोजन विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की नींव को मजबूत करते हैं और आगे भी इस प्रकार की कार्यशालाएं निरंतर आयोजित की जाती रहेंगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन