-->

search ad

राष्ट्रपति के करकमलों से स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त कर दीपां व साक्षी ने बढ़ाया नानकमत्ता का गौरव, कॉलेज बना उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतीक।

राष्ट्रपति के करकमलों से स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त कर दीपां व साक्षी ने बढ़ाया नानकमत्ता का गौरव, कॉलेज बना उत्कृष्ट शिक्षा का प्रतीक।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी) शिक्षा के क्षेत्र में नानकमत्ता की धरती ने एक बार फिर नया इतिहास रचा है। श्रीगुरुनानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रतिभाशाली छात्राओं दीपा और साक्षी ने अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से न केवल महाविद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया। विश्वविद्यालय के 20वें दीक्षांत समारोह में भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एम.ए. शिक्षाशास्त्र में सर्वोच्च अंक हासिल करने पर कु. दीपा को स्वर्ण पदक तथा बी.ए. में विश्वविद्यालय स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर साक्षी को रजत पदक प्रदान कर सम्मानित किया। राष्ट्रपति जैसे उच्च पद से सम्मान मिलना इन छात्राओं के लिए अविस्मरणीय क्षण रहा, वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई।इस गौरवपूर्ण अवसर पर महाविद्यालय संरक्षक बाबा सुरेन्द्र सिंह, प्रबंधक सरदार चरनजीत सिंह, प्राचार्य डॉ. सीता मेहता, शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु बाला समेत समस्त शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने दोनों छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इनकी सफलता ने नई पीढ़ी के लिए प्रेरक मिसाल पेश की है। प्राचार्य डॉ. मेहता ने जानकारी दी कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक महाविद्यालय की 13 छात्राओं ने स्वर्ण पदक, जबकि 1-1 छात्रा ने रजत और कांस्य पदक अर्जित किए हैं, जो संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर मार्गदर्शन और छात्राओं की लगन का परिणाम है। इस उपलब्धि ने महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है और क्षेत्र का मान पूरे राज्य व देश में बढ़ाया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन