-->

search ad

1.51 करोड़ से बने भव्य बंग भवन का लोकार्पण, सितारगंज को प्रदेश की टॉप-3 विधानसभा बनाने का संकल्प: सौरभ बहुगुणा।

1.51 करोड़ से बने भव्य बंग भवन का लोकार्पण, सितारगंज को प्रदेश की टॉप-3 विधानसभा बनाने का संकल्प: सौरभ बहुगुणा।

सितारगंज: (चरनसिंह सरारी)शक्तिफार्म में सोमवार को 1.51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित भव्य बंग भवन का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ संयुक्त रूप से किया और इसे बंगाली समाज की अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर बताते हुए समाज को समर्पित किया। मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि सितारगंज को प्रदेश की शीर्ष तीन विधानसभा क्षेत्रों में शामिल करना उनका संकल्प है और इसके लिए सड़क, पुल, उद्योग व रोजगार से जुड़े विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि 11.80 करोड़ रुपये की लागत से बैगुल नदी पर निर्मलनगर और सिसौना गांव को जोड़ने वाले 150 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है, वहीं क्षेत्र में एक्वा पार्क, मिल्क व आइसक्रीम प्लांट की स्थापना तथा शक्तिफार्म बाईपास निर्माण की प्रक्रिया भी अंतिम चरणों में है। लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित मंडल, बंग भवन परिचालन समिति, भाजपा महिला मोर्चा, केमिस्ट एसोसिएशन, दुग्ध समिति, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने मंत्री का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में कमल जिंदल, ईश्वरी प्रसाद गंगवार, उपकार सिंह बल, देबू मंडल, रिपुसूदन मंडल, राजा हालदार, के.पी. मंडल, गोविंद तालुकदार, मीना रानी सरकार, जगदीश डालमिया सहित सैकड़ों क्षेत्रवासियों की उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन