शक्तिफार्म में मिट्टी माफिया का तांडव: राजस्व टीम पर हमला, सीज ट्रैक्टर-ट्राली छीनी, सड़क पर मिट्टी बिखेरकर फरार—तहसीलदार की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा।
04 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) बीते बुधवार को मिली सूचना पर शक्तिफार्म क्षेत्र के निर्मलनगर में अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची राजस्व विभाग की टीम के साथ मिट्टी माफियाओं ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए सनसनीखेज दुस्साहस किया। बीते बुधवार 31 दिसंबर को अवैध खनन की पुख्ता सूचना पर तहसीलदार हिमांशु जोशी के निर्देश पर पटवारी त्रिलोचन सुयाल व पंकज चंद की टीम सुबह करीब साढ़े आठ बजे मौके पर पहुंची, जहां बिना नंबर प्लेट की मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी गई, लेकिन चालक कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। टीम ने नियमानुसार वाहन को कब्जे में लेकर सीज किया और तहसील परिसर लाने लगी, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे करीब 10 से 15 अज्ञात लोगों ने अचानक हमला बोल दिया और बलपूर्वक सीज ट्रैक्टर-ट्राली राजस्व टीम से छीन ली। आरोप है कि हमलावरों ने ट्रैक्टर-ट्राली में भरी मिट्टी को सड़क पर गिराकर दहशत का माहौल बनाया और मौके से फरार हो गए। पूरी घटना की वीडियोग्राफी राजस्व टीम द्वारा की गई है, जो जांच का अहम आधार बनी है। तहसीलदार हिमांशु जोशी की तहरीर पर कोतवाली सितारगंज पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, बल प्रयोग, धमकी सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 25 दिसंबर को भी इसी क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर-ट्रालियों को राजस्व टीम द्वारा सीज किया गया था, इसके बावजूद माफियाओं के हौसले कम नहीं हुए। सुखी नदी के आसपास पिछले कई महीनों से अवैध मिट्टी खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा है और माफिया इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब वे राजस्व विभाग की टीम पर हमला कर सरकारी कार्रवाई को विफल करने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे प्रशासनिक सख्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।