ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान में सितारगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी, स्मैक तस्कर गिरफ्तार।
03 जनवरी, 2026
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) ड्रग्स मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के तहत सितारगंज पुलिस ने नशे के कारोबार पर एक और बड़ा प्रहार करते हुए प्रभावी कार्रवाई को अंजाम दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान बीते शुक्रवार की शाम कोतवाली सितारगंज पुलिस टीम ने पंडरी जाने वाले मार्ग पर लिपटिस के जंगल के पास गोठा क्षेत्र में सघन चेकिंग के दौरान 23 वर्षीय अभियुक्त अफसार पुत्र मोहम्मद छोटे, निवासी वार्ड नंबर-12 बाईपास कॉलोनी, को रंगे हाथों दबोच लिया, जिसके कब्जे से 4.61 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद की गई। इस बड़ी बरामदगी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, वहीं नशे के सौदागरों में पुलिस का खौफ और गहरा हो गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली सितारगंज में एफआईआर संख्या 06/2026 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है तथा उसके आपराधिक इतिहास और नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गहन जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद को नशा मुक्त बनाने के संकल्प के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी करने वालों के खिलाफ आगे भी लगातार सख्त और निर्णायक कार्रवाई जारी रहेगी।