-->

search ad

सेवा, समर्पण और सौहार्द की मिसाल बना सितारगंज, खिचड़ी वितरण के साथ श्रद्धा से मनाया गया मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व।

सेवा, समर्पण और सौहार्द की मिसाल बना सितारगंज, खिचड़ी वितरण के साथ श्रद्धा से मनाया गया मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व।

सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) मकर संक्रांति और लोहड़ी के पावन पर्व पर सितारगंज नगर पूरी तरह सेवा, श्रद्धा और सामाजिक एकता के रंग में रंगा नजर आया। शहर के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा प्रमुख चौराहों, मंदिर परिसरों और सार्वजनिक स्थलों पर भव्य खिचड़ी व दही वितरण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं, राहगीरों, जरूरतमंदों और गरीब परिवारों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। श्रद्धा भाव से तैयार की गई खिचड़ी को प्रसाद स्वरूप वितरित करते हुए आयोजकों ने यह संदेश दिया कि पर्व केवल उत्सव नहीं, बल्कि सेवा और संवेदना का माध्यम भी होते हैं। ठाकुर प्रिंटिंग प्रेस के ओनर अविनाश ठाकुर व भाजपा नेता संजय गोयल ने कहा कि मकर संक्रांति पर खिचड़ी दान का विशेष पुण्य फल होता है और इसी भावना के साथ यह आयोजन किया गया, ताकि समाज का कोई भी व्यक्ति इस पावन दिन पर भूखा न रहे। कार्यक्रम में युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आपसी भाईचारे, प्रेम और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। खिचड़ी वितरण के दौरान शहर का माहौल पूरी तरह उत्सवमय और भक्तिमय बना रहा। इस अवसर पर भाजपा नेता संजय गोयल, व्यापार मंडल अध्यक्ष उमेश अग्रवाल (सोनू), नत्थू गोयल, सभासद पति पंकज गहतोड़ी, रवि ठाकुर, कपिल ठाकुर, रोहतास ठाकुर, अविनाश शर्मा, विक्की गोयल, प्रदीप गोयल, मयंक अग्रवाल, गोविंद गोयल, अंकित गोयल, मुदित अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे, जिनकी सहभागिता से यह आयोजन नगर में सामाजिक एकता और सेवा भावना की प्रेरक मिसाल बन गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन