-->

search ad

पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के लैपटॉप के साथ किया गिरफ्तार ।

पुलिस ने एक आरोपी को चोरी के लैपटॉप के साथ किया गिरफ्तार ।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)बीते बृहस्पतिवार को गुजरात अंबुजा कंपनी सिडकुल के एजीएम (एच०आर०) के०के० राय ने थाने मे एक तहरीर देकर बताया कि गुजरात अंबुजा कंपनी सिडकुल सितारगंज के कार्यालय से अज्ञात चोर द्वारा लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर लिया गया है।जिसपर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस मुख्यालय स्तर से प्रचलित ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे/अवैश शस्त्र बरामदगी/चोरी की बढती घटनाओं आदि के दृष्टिगत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक सितारगंज के नेतृत्व में कोतवाली सितारगंज में  घटना के संबंध में पंजीकृत  एफआईआर स०-38/2024 धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम का गठन चोरी की बरामदगी के लिए जांच शुरू कर दी गयी। अभियोग के विवेचक उ०नि० चन्दन सिहं बिष्ट व पुलिस टीम द्वारा आज शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी 24 वर्षीय रोहित मंडल पुत्र गोलक मंडल निवासी टैगोर नगर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर को चोरी के लेनेवो कंपनी के लैपटॉप के साथ सिडकुल में स्थित पार्किंग से गिरफ्तार कर लिया गया ओर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया है ।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिडकुल चौकी प्रभारी उ०नि०चन्दन सिह बिष्ट,का०कपिल कुमार,का० सुनील चौहान आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन