-->

search ad

8.46 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,तीन वारंटी भी धरे गए।

8.46 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार,तीन वारंटी भी धरे गए।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार अवैध मादक पर्दाथों की तस्करी की रोकथाम के अन्तर्गत कोतवाली पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8.46 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। साथ ही तीन वारंटी भी गिरफ्तार किये।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर उप निरीक्षक दीपक कौशिक ने मय पुलिस टीम के  चैकिंग के दौरान सिडकुल क्षेत्र से जोगेन्द्र गंगवार पुत्र पप्पु गंगवार, निवासी ग्राम खतोला थाना किच्छा उधमसिंहनगर, टीकम पाण्डे पुत्र भुवन चन्द्र पाण्डे, निवासी ग्राम कुंवरपुर थाना चोरगलिया जनपद नैनीताल को गिरफ्तार किया।दोनो आरोपियों के कब्जे से वाहन मोटर साइकिल यू०के० 04एजे/8464 स्पलैण्डर में स्मैक परिवहन करते हुये 4.23- 4.23 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। इस मामले में कोतवाली धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ले जेल भेजने की तैयारी की जा रही हैं। उन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू, कां० कपिल कुमार, राजेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल रहे।
इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा के आदेश पर सितारगंज कोतवाली पुलिस ने गैर जमानतीय अधिपत्रों की तामीली कर तीन वारंटियों को भी गिरफ्तार किया। वारंटीयो में वरुण शर्मा पुत्र संजय शर्मा निवासी ग्राम रम्पुरा पूरनपुर, जिला पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, सुरबीन सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी ग्राम थारू तिसौर सितारगंज उधमसिंहनगर व राम औतार उर्फ कल्लू पुत्र जुगल किशोर निवासी धरौरा नवाबगंज, बरेली उत्तरप्रदेश के हैं। इन्हें पकड़ने वाली पुलिस टीम में उ०नि० सुरेन्द्र प्रताप सिंह बिष्ट, उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू, अ०उ०नि० प्रकाश चन्द्र जोशी, का० विनीत कुमार, का० कपिल कुमार, का०राजेन्द्र गोस्वामी,का०किरन कुमार मेहता आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन