-->

search ad

कैबिनेटमंत्री सौरभ बहुगुणा को मांग पत्र सौपकर सितारगंज क्षेत्र में खनन गेट पर 590 रुपए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के नाम पर  न लगाने की मांग।

कैबिनेटमंत्री सौरभ बहुगुणा को मांग पत्र सौपकर सितारगंज क्षेत्र में खनन गेट पर 590 रुपए जिला खनिज फाउंडेशन न्यास के नाम पर न लगाने की मांग।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) नंन्धौर खनन समिति (उकरोली गेट) सितारगंज उधमसिंहनगर के सदस्यों  ने कैबिनेटमंत्री सौरभ बहुगुणा को मांग पत्र देकर कहा है। कि नंन्धौर उकरोली क्षेत्र में सन 2018 में सितारगंज उधमसिंहनगर क्षेत्र में खनन के लिए एक ही गेट तथा चोरगलिया नैनीताल क्षेत्र में खनन के लिए 5 गेट खनन के लिए खोले गए थे। जिनका नवीनीकरण शुल्क 590 रुपए लिया जाता रहा है। लेकिन सितारगंज नंन्धौर उकरोली के खनन गेट पर निगम के अलावा जिला खनन फाउंडेशन न्यास का भी 590 रुपए नवीनीकरण शुल्क गलत तरीके से लगा दिया गया है। जबकि बाकी खनन गेटो पर ये नवीनीकरण शुल्क नही लिया जा रहा है।सितरगाज क्षेत्र के खनन गेट पर नवीनीकरण शुल्क लगाना न्याय संगत नहीं है।उनके द्वारा कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से मांग की गई है कि वाहन स्वामियों व जनहित में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास का नवीनीकरण शुल्क 590 रुपए तत्काल प्रभाव से हटाया जाए तथा जिन वाहन स्वामियों से ये शुल्क पूर्व में लिया गया है उन्हें वापिस किया जाय।मांग करने वालो में  मुकेश सनवाल,तारक मंडल,मोहन सिंह कन्याल,मनोज सिंह कोश्यारी, दीवान सिंह धामी, तजेंदर सिंह,लक्षण सिंह मेहता,दीपक सिंह बिष्ट आदि शामिल थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन