-->

search ad

के०जे०एम०सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस।

के०जे०एम०सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चो ने मनाया विश्व पर्यटन दिवस।

नानकमत्ता:(चरनसिंह सरारी)विश्व पर्यटन दिवस पर आज के०जे०  एम० सीनियर सेकेंडरी स्कूल नानकमत्ता के बच्चों ने पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । टिहरी एडवेंचर द्वारा नानकसागर वाटर स्पोर्ट्स नानकमत्ता पर जिला पर्यटन विभाग से आए दीपक मौर्य द्वारा पर्यटन दिवस पर स्वच्छता सेवा अभियान चलाया गया व बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्ड टूरिज्म डे की शुरुआत 1980 में हुई थी। यह संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) के पहल के तहत शुरू किया गया था। इस दिन को मनाने के लिए 27 सितंबर का दिन इसलिए चुना गया, क्योंकि इसी दिन 1970 में संयुक्त राष्ट्र पर्यटन संगठन (UNWTO) की स्थापना की गई थी। इस संगठन का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और इसके विकास को बढ़ावा देना है। यह भी बताया कि देवभूमि उत्तराखंड के कुमाऊं और गड़वाल में लगभग बहुत सारे पर्यटन स्थल है जहां पर जाया जा सकता है वहां की वास्तविकता उस पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी ली जा सकती है । पर्यटन विभाग की ओर टिहरी एडवेंचर द्वारा संचालित नानकसागर वाटर स्पोर्ट्स पर सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क मोटर बोटिंग कराई गई।  पर्यटन विभाग की ओर से कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित टी०आर०सी० के सभी की जलपान की व्यवस्था की गई थी।इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग से आए दीपक मौर्य, के०जे०एम० स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पीयूष गुप्ता ,के०डी० गहतोड़ी, वाटर स्पोर्ट्स के संचालक गगनदीप व गौरव वर्मा ,राकेश अग्रवाल, व अन्य घूमने आए पर्यटक मौजूद थे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन