विद्युत वितरण खंड में तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
26 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) विद्युत विभाग के कर्मचारी की मृत्यु के 7 दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों को कोई राहत नहीं मिली है। गांव के दर्जनों लोग पीड़ित परिवार के साथ सितारगंज के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड में तीन दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। पीड़ित परिवार के साथ यहां भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देते हुए धरने पर बैठे हैं। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। आपको बतादें कि विद्युत विभाग के ठेकेदार के डेली वेज कर्मचारी 35 वर्षीय नरेश सिंह राणा के साथ 19 सितंबर को नानकमत्ता क्षेत्र के सुनकरी कला में लाइन सही करते टाइम ट्रांसफर पर करंट लग गया था जिसे गंभीर अवस्था में सीएससी लाया गया था। जिसके बाद कर्मचारी नरेश सिंह राणा की मृत्यु हो गई थी।मृतक परिवार को कोई भी सहायता न मिलने पर मंगलवार को पीड़ित परिवार विद्युत विभाग पहुंचा उनके साथ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने समर्थन करते हुए धरना प्रदर्शन किया और अपनी चार सूत्रीय मांगों को रखा। पीड़ित परिजनों की पहली मांग है कि मृतक की पत्नी को उचित मुआवजा दिया जाए और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और अन्य विद्युत कर्मचारियों के उचित बीमें किये जाए किसकी भी दुर्घटना होने पर उसको बीमा मिलने में कोई परेशानी ना हो और ठेकेदारों के अंडर में काम करने वाले सभी कर्मियो को सेफ्टी उपकरण दिए जाए। उन्होंने कहा जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मृतक नरेश सिंह राणा अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे- छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियो का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। धरने पर मुख्य रूप से दयाल सिंह, चंदा सिंह, राकेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मोहन सिंह, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, करण सिंह, देवशरण, मुरारी लाल, श्याम सुंदर, मृतक की पत्नी पप्पू देवी राणा, कलावती, रेखा देवी, रिंकी देवी, अनीता देवी, मैना देवी, रणजीत, मंजू देवी, रोशनी देवी, सीमा देवी, पार्वती देवी अन्य सहित दर्जनों लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहे।