-->

search ad

राजकीय इंटर कालेज ओदली से चोरी करने वाला चोर, मय समान के गिरफ्तार।

राजकीय इंटर कालेज ओदली से चोरी करने वाला चोर, मय समान के गिरफ्तार।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) बीते  शुक्रवार को वादी सुरेश कुशवाहा पुत्र द्वारिका कुशवाहा निवासी- वार्ड न०-13 पण्डरीखेडा थाना सितारगंज उधमसिंहनगर हाल निवासी-प्रधानाचार्य राजकीय इण्टर कालेज औदली उधम सिंह नगर ने तहरीर देकर कहा था कि पिछले बुधवार की रात्री में अज्ञात चोरो द्वारा  रा०इ०का० औदली में विद्यालय के भवन के छत पर चढ़कर सीढियों के रास्ते नये भवन में घुसकर  विद्यालय से एल०सी०डी०, स्टेपलाईजर, एम्पलीफायर, साउण्ड सिस्टम एवं ढोलक व संदूख में से फावडे, गैंती, खुरपी, एक सब्बल,एक घन व अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गये जिस पर कोतवाली सितारगंज में एफ०आई०आर० स०- 302/2024, धारा- 305ए/331(4) बी०एन०एस० के अंतर्गत अज्ञात चोरी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया और विवेचना अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिंह दानू के सुपुर्द की गयी ।अज्ञात चोरों द्वारा रात्री  में  विद्यालय में प्रवेश कर सरकारी सम्पत्ति की चोरी कर  घटना को अन्जाम दिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी सितारगंज व प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन में अभियोग के अनावरण हेतु थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा आस-पास के संदिग्धों से पूछताछ कर मुखबिर की सूचना पर बीते शनिवार की सायं को सिडकुल सितारगंज क्षेत्र से आरोपी 25 वर्षीय शिवम सिह पुत्र नारायण सिह निवासी ग्राम औंदली थाना सितारगंज जनपद उधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से विद्यालय से चोरी किया माल बरामद किया गया । पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में रात्री में  रा०इ०का० औदली सितारगंज से चोरी करना बताया । बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) बी०एन०एस० की बढोत्तरी की गयी है । आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अ०उ०नि० सुरेन्द्र सिह दानू चौकी प्रभारी सिडकुल, का० अशोक बोरा,का० राजेन्द्र गोस्वामी, का० कपिल कुमार,का० किरन कुमार मेहता आदि शामिल रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन