-->

search ad

आज भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह (चंदूनी) का नानकमत्ता तहसील में हुआ विस्तार।

आज भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह (चंदूनी) का नानकमत्ता तहसील में हुआ विस्तार।

नानकमत्ता: (चरनसिंह सरारी) आज भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चंदूनी ग्रुप की बैठक नानकमत्ता मण्डी समिति में सम्पन्न हुई। भारतीय किसान यूनियन गुरनाम सिंह चंदूनी ग्रुप के विस्तार को लेकर हुई बैठक में नानकमत्ता तहसील अध्यक्ष सरदार अमरीक सिंह, उपाध्यक्ष सरदार अमरजीत सिंह, उपाध्यक्ष अमनदीप सिंह, सचिव  कुलवीर सिंह, को नवनियुक्त किया गया है। वही बैठक मे किसान नेता प्रकाश तिवारी ने बताया कि धान की फसल पकने वाली है और कई जगह पर पक कर तैयार हो चुकी है जिसकी खरीद स्माय पर सरकार द्वारा की जाय, वही उन्होंने कहा कि व्यापारियो, आदतियो,और बिचौलियों की लूट खोरी से बचाया जाए और दस अक्टूबर तक सरकारी कांटो को लगवाया जाए और खरीद कराई जाय। बैठक में जिलाध्यक्ष मनजिंदर सिंह भुल्लर, किसान नेता प्रकाश तिवारी, अमरीक सिंह, गुरविंदर सिंह अमनदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह आदि दर्जनों किसान मौजूद रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन