रा०बा०ई०का० शक्तिफार्म में शिविर लगाकर एनीमिया से बचने के उपाये बताए।
23 सितंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)आज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शक्तिफार्म में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर कार्यक्रम कैंप का आयोजन सितारगंज की टीम -ए द्वारा एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टी-3 किया गया । शिवर में छात्राओं की स्वास्थ्य जांच एवं जागरूक किया गया इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा एनीमिया के कारण लक्षण इसके बचाव के उपाय की जानकारी दी गई। इसके साथ ही टीवी रोग की स्क्रीनिंग भी की गई छात्रों को निशुल्क आयरन एवं फोलिक एसिड की दवा वितरित की गई। इस दौरान डॉ० जहीर अहमद ने शिविर में मौजूद छात्राओं को बताया कि शरीर में खून की मात्रा कम होना ही एनीमिया रोग है। पुरुष के शरीर में 12 से 16 ग्राम हीमोग्लोबिन होना चाहिए, वहीं महिला के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा 11 से 14 के बीच होना चाहिए। इससे बचने के लिए लोह तत्व युक्त चीजें खानी चाहिए। इसके अलावा विटामिन ए एवं सी युक्त खाद्य पदार्थों का इस्तेमाल करना चाहिए। किशोर बालिकाओं को आयरन, फॉलिक एसिड की एक गोली नियमित खाने के बाद नियमित लेना चाहिए। शिविर में लगभग 127 बच्चों के हीमोग्लोबिन की जांच की गई। इस दौरान डॉ० जहीर अहमद डॉ० प्रज्ञा गोयल जिगेन्द्र सिंह अक्षाश भट्ट, अनीता राणा, प्रधानाचार्य मनीष अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।