खटीमा क्षेत्र की दर्जनों महिला समूह की महिलाओं ने बैठक में भाग लिया।
23 सितंबर, 2024
Edit
खटीमा:(चरनसिंह सरारी) आज ग्राम सभा मोहम्मदपुर भुड़िया में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता रणजीत सिंह नामधारी ब्लॉक प्रमुख खटीमा द्वारा की गई ।वहीं बैठक में ग्राम मोहम्मदपुर भूड़िया, ग्राम जादोपुर, ग्राम जोगी ठेर नगला और ग्राम सभा नौसर की समूह से जुड़ी सभी महिलाएं उपस्थित रही । बैठक में ब्लॉक से एनआरएलएम से बीएमएम तौफिक रीप परियोजना से नागेंद्र पटेल,एरिया कोऑर्डिनेटर बबली एवं आईपीआर श्रीमती मानवी तिवारी उपस्थित रही। बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं को एनआरएलएम और रीप परियोजना द्वारा चलाए जा रहे समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई और समूह की महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु रोजगार करने पर जोर दिया गया। वहीं ब्लाक प्रमुख द्वारा बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं को यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि समूह की सभी महिलाओं को अधिक से अधिक सरकारी योजना का लाभ लेना चाहिए और समूह की महिलाएं यदि कोई भी व्यापार कर रही हैं तो सभी समूह सदस्य आपस में लेनदेन करें जिससे समूह की महिलाओं को रोजगार करने में मदद मिल सके।