-->

search ad

गोठा गांव में भगवान बलराम की पूजा अर्चना की।

गोठा गांव में भगवान बलराम की पूजा अर्चना की।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) भारतीय किसान संघ द्वारा दलित बाहुलिय गांव गोठा में किसानों के देवता"भगवान बलराम"की विधिवत पूजा अर्चना की । इस अवसर पर वरिष्ठ किसान नेता अनिरुद्ध राय भगवान बलराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन संस्कृति से जुड़े बहुत से देवी, देवता जहां संहार करने वाले अस्त्र-शस्त्र धारण करते हैं वहीं कृषको के देवता बलराम जी हाल और मुसल धारण करते हैं सर्वप्रथम भगवान बलराम ने ही बृजवासियों को हल द्वारा कृषि पद्धति से परिचित कराया था, बलराम जी जल के समुचित एवं नियोजित उपयोग के पक्षधर थे, ऐसी मान्यता है कि यमुना जी की जलधारा सिंचित क्षेत्र तक पहुंची थी बाद में नहर व्यवस्था का प्रादुर्भाव हुआ, महाभारत के युद्ध में कौरवों -पांडवों में किसी भी पक्ष का न साथ देकर स्वयं को राजनीति से दूर रखा,यह चरित्र किसानों को गैर राजनीतिक होने की प्रेरणा देता है,भगवान बलराम आज के युग में भी प्रासंगिक हैं।इस अवसर पर ब्लॉक उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ के ब्लाक उपाध्यक्ष शिवशंकर यादव,पं० मदन मोहन मिश्रा, बहादुर सिंह, जयनाथ यादव, रामचंद्र प्रसाद,धर्मेंद्र साहनी, विपिन सिंह, राकेश,बबलू आदि किसान उपस्थित रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन