जलसा कमेटी को इश्तियाक अंसारी ने किया सम्मानित।
30 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) इस्लामनगर वार्ड नंबर 2 खुशबू मैरिज हॉल में जश्ने गोशल बरा कमेटी द्वारा ग्यारहवीं शरीफ के जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दूर से तशरीफ़ लाए ओलेमाओ ने अपनी सुरीली आवाज से हुजूर की शान में नाते पाक की नज्में पड़ी। जलसे में पहुंचे हजारों की संख्या में जाएरीनो ने खुले मन की नाते पाक पर दुरूद पक और हुजूर की शान में नारे लगाऐ। हर साल की तरह इस साल भी वार्ड नंबर 2 में बड़ी ही धूमधाम से जलसे का आयोजन किया गया। जलसा कमेटी के मेंबरों का सितारगंज के युवा समाजसेवी इश्तियाक अंसारी और उनकी टीम ने जलसे में पहुंचकर जलसा कमेटी के सभी सदस्यों का सोल उड़ा कर सम्मान किया। वहीं उन्होंने कहा कि जलसे में पहुंचे सभी जाऐरी न और उलेमाओं को शुक्रिया जो इस जलसे में पहुंचे और जलसे की शान बढ़ाई और आगे भी हम उम्मीद करते हैं कि जलसा कमेटी इसी तरह ही आगे भी शांति व्यवस्था बनाए रखेगी, जिस किसी को भी आने जाने वाले व्यक्ति को इस रास्ते पर कोई दिक्कत ना हो जो इन्होंने इंतजार किया है कि एक मैरिज हॉल के अंदर जलसे को बहुत ही शानदार किया गया है। जलसे में युवा समाजसेवी इश्तियाक अंसारी, युवा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रिहान अंसारी, इकराम अल्वी, तौफीक अंसारी, सिराज मालिक, अबजल सिद्दिकी, शहजाद अंसारी, अनीस रजा, राजू शेख, आरिश रजा, जमील अहमद, मोहम्मद आसिफ, रेहान अल्वी, सिराज अल्वी, सलमान अल्वी, मोहम्मद सददाम, जीशान अंसारी, साजिम सिद्दिकी, सोनू इदरीश, बसीम अंसारी, बसीम अल्वी, सुल्तान अल्वी आदि मौजूद रहे।