-->

search ad

वन विभाग की टीम ने सिरौली कला में छापेमारी कर पकड़ी अवैध लकड़ी।

वन विभाग की टीम ने सिरौली कला में छापेमारी कर पकड़ी अवैध लकड़ी।


किच्छा: (चरनसिंह सरारी) वन विभाग की डोली रेंज की टीम ने सिरौली कला में छापेमारी कर अवैध लकड़ी पकड़ी।वन विभाग डोली रेंज की टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम सिरौली कला थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर में इकबाल हुसैन पुत्र खुदा बख्श एवं जलील अहमद पुत्र अजीब खान निवासी सिरोली कला के घर पर छापा मारने पर एक अवैध लकड़ी की टाल पर लगभग 50 कुंतल जलौनी एवं एक पिकअप यू०के०- 06- सीबी- 8480 को अवैध रूप से मिश्रित जलौनी अभिवहन करते हुए पकड़ा गया। बरामद जलौनी एवं पिकअप को बन परिसर लाल कुआं डॉली रेंज में सुरक्षित खड़ा किया गया है।वन विभाग की अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन