-->

search ad

सरकड़ा चौकी पुलिस ने रामपुरी चाकू के साथ एक पकड़ा।

सरकड़ा चौकी पुलिस ने रामपुरी चाकू के साथ एक पकड़ा।


सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सरकडा पुलिस चौकी की पुलिस ने बीती रात संदिग्ध हालत में घूम रहे एक युवक को चाकू के साथ धर दबोचा।बीती रात सरकड़ा चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को सड़कड़ा चौकी क्षेत्र के गन्ना मिल के पीछे के शुक्रवार बाजार के रास्ते मेन रोड से 100 मीटर की दूरी पर घूमते हुए देखा तो पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह युवक भागने का प्रयास करने लगा।जिस पर पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए पकड़ लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक रामपुरी 13 इंच का चाकू बरामद हुआ।जिसका वह लाइसेंस दिखाने में असमर्थ रहा। जिसपर पुलिस ने सख्ती से पुछताछ की तो उसने अपना नाम 25 वर्षीय योगेंद्र सिंह राणा पुत्र विनोद सिंह राणा निवासी करघटिया थाना सितारगंज जिला उधमसिंहनगर बताया।ओर बताया कि मैं रात को घूमता हूं और जो गहरी नीद में सोए मिलते है उनका मोबाइल व अन्य जो मिलता है उसे चुरा लेता हूं।चाकू मेने अपनी हिफाजत के लिए रखा हुआ है।जिसपर पुलिस द्वारा आरोपी पर धारा 4/25(1- ख) ख आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु सितारगंज थाने भेजा जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन