सुलभ शिक्षा अभियान के सदस्यों ने छात्राओं को नंदा गौरा योजना के आवेदन भरने में आ रही परेशानियो को लेकर दिया उपजिलाधिकारी को ज्ञापन।
19 नवंबर, 2024
Edit
सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)सुलभ शिक्षा अभियान सितारगंज के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी सितारगंज रविन्द्र जुवाठा को ज्ञापन देकर कहा है कि राज्य के महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड के द्वारा कक्षा 12 वी उत्तीर्ण छात्राओं को हर वर्ष नन्दा गौरा योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उक्त आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिये छात्राओं को आवेदन हेतु नन्दा गौरा योजना के प्रारूप-02 का आवेदन फार्म भरना होता है। उक्त आवेदन फार्म के साथ विभाग छात्राओं से सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एस०ई०सी०सी०) प्रमाण पत्र भी लगवा रहा है। जिस प्रमाण पत्र में छात्राओं को यह जानकारी देनी है कि उनका नाम सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एस०ई०सी०सी०) सूची में किस कमांक पर दर्ज है। लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि उक्त सूची उन्हें कहा से प्राप्त होगी, ताकि वह देख सके कि उनका नाम सूची में किस क्रमांक पर है। सूची प्राप्त न हो पाने के कारण छात्रायें सरकारी विभागों के चक्कर काट रही है और परेशान हो रही है। बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं को नगर पालिका के कार्यालय भेजा जा रहा है। जबकि नगर पालिका कार्यालय द्वारा बताया जा रहा है कि एसी कोई सूची नगर में सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना की नहीं बनाई गयी है। अगर नगर पालिका कार्यालय की जानकारी सही है और एसी कोई सूची नगर में बनाई ही नहीं गयी है तो बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं को परेशान क्यों किया जा रहा है। जो कि बाल विकास विभाग द्वारा छात्राओं का उत्पीडन है। इसको लेकर सुलभ शिक्षा अभियान सितारगंज के सदस्यों ने मांग की है कि अगर सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (एस० ई० सी०सी०) की कोई सूची उपलब्ध है तो उसे सार्वजनिक किया जाये। ताकि छात्राएं सूची में अपने नाम का कमांक आसानी से प्राप्त कर सके। ताकि छात्रायें सूची में अपने नाम का कमांक आसानी से प्राप्त कर सके। और उन्हें परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन देने वाले सुलभ शिक्षा अभियान के सदस्यों में निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे,राजू गुप्ता,राजन मंडल, दीपक थापा,संदीप कुमार,अमर सिंह,राज मंडल,दीपक चौहान,विकास गुप्ता, कैनन जोर्डन,शुभम गोयल, कमल, आकाश,जमीर आदि शामिल रहे।