-->

search ad

युवक शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म।

युवक शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म।

 सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)एक युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने पुलिस को तहरीर सौपी है। रतन फार्म नं०1, शक्तिफार्म निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि 2022 में उसकी मुलाकात निपू बरोई निवासी जोशी कॉलोनी न्यूरिया जिला पीलीभीत से कथा में हुई थी। निपू बरोई उसके मोबाइल पर फोन कर बात करने लगा। आरोपी उससे शादी की बाते करने लगा था। वह उसकी बातों में आ गई। एक जनवरी 2023 को वह उसे नैनीताल ले गया। जहां शादी करने का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने इस बात की शिकायत करने की बात कही तो उक्त निपु बोराई ने कहा कि वह जल्दी ही उससे शादी कर लेगा। इस पर वह उसकी बातों में आ गई और शिकायत नहीं की। बार-बार शादी की बात कहने पर युवक बीते चार अप्रैल को उसे अपने साथ मुम्बई ले गया।ओर आरोपी ने झांसा दिया कि वह मुंबई में जाकर शादी कर लेगा। मुम्बई में भी वह आजकल कहकर टाल मटोल करने लगा और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो भी बना ली।युवती द्वारा शादी की बात कहने पर आरोपी ने धमकी दी कि उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट में अपलोड कर देगा। जैसे तैसे वह अपने घर आई तथा घटना की समस्त जानकारी अपने घरवालों को दी। जब इसकी शिकायत उसके परिवार वालों से की तो उसके भाई ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले की जांच कर रही
है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन