गौ संरक्षण स्कॉड कुमाऊं ने सितारगंज क्षेत्र में छापेमारी कर एक कुंतल 16 किलो प्रतिबंधित मांस किया बरामद।
27 अक्टूबर, 2024
Edit
सितारगंज :(चरनसिंह सरारी) सितारगंज के समीप गौरी खेडा गांव में गौ संरक्षण स्कॉर्ट कुमाऊं ने सितारगंज क्षेत्र में छापेमारी कर एक कुंटल16 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया।इसके साथ ही गो वंश के वध के उपकरण भी बरामद किये ओर टीम ने मौके से पांच लोगों को भी पकड़ा है। मौके पर सितारगंज पशु चिकित्सालय से आए डॉक्टर जितेंद्र शर्मा ने बताया कि हमें जानकारी मिली कि यहां पर गाय काटी गई है सूचना पर जांच के लिए पहुंचे हैं। तो वहीं उपस्थित प्रवीण जोशी गौ संरक्षण स्कॉर्ट कुमाऊं के अधिकारी प्रवीण जोशी ने बताया कि आज एक कुंटल 16 किलो गौ मांस बरामद किया गया है जब कि यह प्रतिबंधत है फिर भी इन लोगों के द्वारा यह गलत काम किया जा रहा हैं पुलिस द्वारा नाम पता पूछने पर दानिश पुत्र मोहम्मद नूर ,मनीष पुत्र मोहम्मद नूर, और दानीश पुत्र मोहम्मद नूर अनीश पुत्र अहमद नूर निवासीगण ग्राम थारू गौरी खेडा और अनीश बाबू पुत्र मोहम्मद रफीक निवासी ग्राम फरीदपुर थाना बहेड़ी जनपद बरेली बताया इनके कब्जे से 116 किलोग्राम प्रतिबंधित गौ मांस और काटने के उपकरण बरामद हुए पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी कर सितारगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक प्रवीण सिंह, हेड कांस्टेबल दीवान नाथ महंत, कॉन्स्टेबल राजकुमार, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।