-->

search ad

एनएचएआई ने बघोरा में हटाया निर्माण,बाईपास बनेगा फ्लाईओवर।

एनएचएआई ने बघोरा में हटाया निर्माण,बाईपास बनेगा फ्लाईओवर।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी) सितारगंज, पीलीभीत-सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग के खटीमा मार्ग पर बघौरा के पास एनएचएआई ने अधिग्रहित करीब सवा चार एकड़ जमीन पर निर्माण ध्वस्त कर उसने अपने कब्जे में लिया। यहां अब सड़क व प्लाईओवर का निर्माण होगा। एनएचएआई के साइट इंजीनियर मयंक मिश्रा  के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गुरुवार को भारी पुलिस बल व एनएचएआई के कर्मचारियों के साथ खटीमा रोड पर बघौरा के पास पहुंची। उन्होंने वहां मौजूद भूस्वामी के मैनेजर राजू की उपस्थिति में निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरू की। साइट इंजीनियर मयंक मिश्रा ने बताया कि करीब सवा चार एकड़ भूमि का अधिग्रहण पूर्व में किया जा चुका है। आर्बिटेशन के आदेशानुसार कृषि भूमि का मुआवजा तय रेट के अनुसार स्वीकृत कर दिया गया है। खाते में भुगतान पड़ा हुआ है। भूमि अधिग्रहण के दौरान कुछ निर्माण मौके पर कर दिए गए हैं, इसलिए उन्हें हटाकर भूमि को कब्जे में लेकर एनएचएआई निर्माण कार्य शुरू करा रही है। उन्होंने बताया कि न्यायालय के आदेशानुसार भुगतान किया जा रहा है। यदि भविष्य में उच्च न्यायालय से आदेश में परिवर्तन होता है तो आदेश के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। भूस्वामी के मैनेजर राजू का कहना था कि भूस्वामी इस समय विदेश से लौट रहे हैं। प्रशासन उनकी अनुपस्थिति में निर्माण ध्वस्त कर कब्जा लेने की कार्यवाही कर रहा है। जबकि एनएचएआई ने अभी भुगतान नहीं किया है। इधर, विरोध की सम्भावना को देखते हुए पुलिस व पीएसी मौके पर डटी रही। एनएचएआई ने जेसीबी से मौके पर मौजूद निर्माण ध्वस्त किए। ओवरब्रिज के नीचे सात मीटर व 14 मीटर की सड़कें बनेंगी। इन सड़कों को हाईवे से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटान कर कार्य शुरू कर दिया गया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन