-->

search ad

नगर पालिका सितारगंज,नगर पंचायत नानकमत्ता व नगर पंचायत शक्तिगढ में नगर निकाय चुनाव में आज आखरी दिन रही प्रत्याशियो की गहमागहमी।

नगर पालिका सितारगंज,नगर पंचायत नानकमत्ता व नगर पंचायत शक्तिगढ में नगर निकाय चुनाव में आज आखरी दिन रही प्रत्याशियो की गहमागहमी।

सितारगंज:(चरनसिंह सरारी)नगर पालिका परिषद सितारगंज के अध्यक्ष पद के 6 नामांकन पत्र भरे गए।सभासद पद के लिए 45 नामांकन पत्र भरे गए।सितारगंज नगर पालिका में 13 वार्ड है।अध्यक्ष पद के 2 प्रत्याशियो ने 4 नामांकन पत्र खरीदे।सभासद पदो के लिए 2 नामांकन पत्र खरीदे गए।नानकमत्ता नगर पंचायत में 7 वार्ड है। 3 अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरे गए।जिसमे 1 भाजपा 1 कांग्रेस 1 निर्दलीय चुनाव लडेंगे। 34 सभासद पदो के लिए नामांकन पत्र भरे गए।ओर 1 सभासद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया।शक्तिगढ़ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 9  प्रत्याशियो ने नामांकन पत्र भरे गए।30 सभासद पदो पर नामांकन पत्र भरे गए।ओर 1 सभासद पद का नामांकन पत्र बिका।आज नामांकन पत्र भरने आखरी दिन था।31 दिसंबर ओर 1 जनवरी को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी।ओर 2  जनवरी को नाम वापसी होगी।इधर नगर पंचायत नानकमत्ता के अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी सुखविंदर सिंह का जाति प्रमाण पत्र न बन पाने को लेकर भी कांगेसी उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से वार्ता करते दिखे और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा के कोर्ट की शरण में जाने की बात करने पर भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई जिसपरआखरी समय पर जाति प्रमाण पत्र बन जाने से कांग्रेसी खुश दिखे। और आखिरी समय पर कांग्रेसी प्रत्याशी सुखविदर सिंह ने आर०ओ० नानकमत्ता आनंद नेगी के समक्ष अपना नामांकन पत्र भरा।

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन

विज्ञापन